मुंबई । ठाणे में कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल अस्पताल में 24 घण्टे में 18 मरीजों की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। इसके पहले 10 अगस्त को एक दिन में करीब 5 मरीजों की मौत का मामला सामने आया था। इसके बाद अस्पताल को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था। घटना को गुजरे हुए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ था कि फिर से इस तरह की घटना सामने आने के बाद मामला बिगड़ गया है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ज्यादातर मरीजों जिनकी मौत हुई, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। हालांकि अभी तक सही संख्या की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि वह मौत की असली वजह पता करने में लगे हुए हैं। अभी तक यह पता चला है कि मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं और उन्हें बेहद गंभीर हालत में भर्ती किया गया था।