मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया दत्तक अभिकरण भवन का उद्घाटन, नन्हें बच्चों से की आत्मीय मुलाकात
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय राजनांदगांव के हीरामोती वार्ड में 36 लाख 66 हजार रुपए की लागत से विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में रह रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उन पर प्यार एवं स्नेह लुटाया। इस दौरान श्री साय एवं विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को खिलौने भेंट किए और उनका हालचाल पूछा।
श्री साय ने इस अवसर पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर से राजनांदगांव जिले में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन एवं रख-रखाव व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव, राज्य पर्यटन बोर्ड की अध्यक्ष नीलू शर्मा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।