बड़े पर्दे पर किसके साथ किसकी जोड़ी जमेगी? इंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन नया पेयर लेकर आ रहा है. हमेंशा से ही इसमें ऑडियंस की खूब दिलचस्पी रही है. अब बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त केमेस्ट्री आ रही है और ये कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इनकी नई फिल्म का ऐलान होने वाला है.

सैफ अपनी नैचुरल चार्म और हर किरदार में जान डालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये जोड़ी स्क्रीन पर एक नई फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी. इसी वजह से ये फिल्म अभी से साल की सबसे चर्चित कास्टिंग में से एक मानी जा रही है.

इन दिनों थियेटर्स में 'मेरे हसबैंड की बीवी' की चल रही है. रकुल के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. इसी बीच अब इस नई फिल्म का ऐलान हुआ है.

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस फिल्म को जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी बना रहे हैं. इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "रकुल, रमेश तौरानी के बैनर तले एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. मेरे हसबैंड की बीवी की सफलता के बाद, वह स्मार्ट विकल्प चुन रही हैं और यह फिल्म उनकी लय को और मजबूत करेगी."

रकुल प्रीत सिंह लगातर अलग-अलग इंडस्ट्री में दमदार रोल कर अपनी पहचान बना रही हैं. चाहे रोमांटिक कॉमेडी हो या इंटेंस ड्रामा, उन्होंने हर तरह के किरदार ऐसे चुने हैं जो उनकी एक्टिंग स्किल को और निखारते हैं.

'मेरे हसबैंड की बीवी' ने दिखा दिया कि वो कॉमेडी और ड्रामा को बड़े ही नैचुरल अंदाज में बैलेंस कर सकती हैं. अब उनकी अगली फिल्म को लेकर भी यही उम्मीदें हैं कि वो इस सिलसिले को आगे बढ़ाएंगी और एक और शानदार परफॉर्मेंस देंगी.

रमेश तौरानी, जो हमेशा एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में भी अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल लेकर आ रहे हैं—कमर्शियल अपील के साथ दमदार कहानी. भले ही अभी फिल्म की स्टोरी और जॉनर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस कोलैबोरेशन की चर्चा इंडस्ट्री में जोरों पर है.

जानकारी के लिए बता दें कि रकुल ने 2014 में 'यारियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'थैंक गॉड', 'रनवे 34' और 'छतरीवाली' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं.

रकुल प्रीत की अपकमिंग फिल्में
रकुल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में 'दे दे प्यार दे 2' है जिसमें वो अजय देवगन और आर माधवन के साथ काम करती दिखेंगी. ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा रकुल के पास 'दे दे प्यार दे 2' भी है जिसमें वो अजय देवगन और आर माधवन के साथ काम करती दिखेंगी. ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स पर सैफ की 'ज्वेल थीफ़: द रेड सन चैप्टर' आने वाली है. इसमें सैफ के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी हैं. 'रेस 4' में भी सैफ की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. इस एक्शन-थ्रिलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. इसके अलावा सैफ के साथ 'कर्त्तव्य' और 'स्पिरिट' एक्शन-थ्रिलर फ़िल्में है.