छत्तीसगढ़ राजीव भवन पर ED का समन: कांग्रेस नेताओं की बैठक, कल 4 बिंदुओं पर पेश करेंंगे जवाब

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की गुप्त बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ अधिवक्ता फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए. बैठक में ED के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाबों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने ED को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा जाएगा. यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले से जुड़ा है. ED ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है।
ईडी के समन के बाद कांग्रेस नेताओं की बैठक
ईडी की चार सदस्यीय टीम एक दिन पहले मंगलवार 25 फरवरी को सुरक्षा बलों के साथ रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची और संगठन महासचिव मलकीत सिंह गैदू को समन सौंपा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले पर कांग्रेस नेताओं की गुप्त बैठक हुई। बैठक में ईडी के समन और जांच एजेंसी को दिए जाने वाले जवाबों पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने ईडी को सभी सवालों के जवाब देने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा जाएगा।
राजीव भवन निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी
ईडी ने कांग्रेस नेताओं से सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी ने चार बिंदुओं पर जवाब मांगा है-
पहला फंडिंग: सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के लिए फंड कहां से आया?
दूसरा निर्माण की शुरुआत: निर्माण कार्य कब शुरू हुआ?
तीसरा ठेकेदार: निर्माण का ठेकेदार कौन है?
चौथा वित्तीय ब्यौरा: निर्माण से संबंधित पूरा वित्तीय ब्यौरा क्या है?
इन सवालों के जवाब देने के लिए कांग्रेस नेताओं ने और समय मांगा है। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "हमारे पास एक-एक रुपए का पूरा हिसाब है। हमने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और इसके लिए ईडी को पत्र लिखा है।" कांग्रेस की तैयारी और कानूनी रणनीति: बैठक में वकील फैजल रिजवी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस संगठन महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि ईडी ने 4 बिंदुओं पर जानकारी के रूप में जवाब मांगा है, हम पूरी जानकारी देंगे। हम जांच के लिए ईडी का पूरा सहयोग करेंगे। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ईडी की जांच पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और उन्हें इस मामले में किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना चाहिए।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी नोटों की छपाई की मात्रा के खिलाफ है। शराब घोटाले की सच्चाई छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है। इस मामले में विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। ईडी को कुछ जानकारी मिली है, कुछ सूत्र उनके पास हैं, उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पिछली सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, इन्हीं तथ्यों के आधार पर छापेमारी की गई होगी। सच्चाई सामने आएगी।
क्या है शराब घोटाले का मामला?
यह मामला पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शराब घोटाले (सीजी कांग्रेस गुप्त बैठक) से जुड़ा है। ईडी इस मामले में पहले भी कई कार्रवाई कर चुकी है। शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी का आरोप है। ईडी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कई दस्तावेज जब्त कर चुकी है। अब ईडी ने कांग्रेस नेताओं से राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी है, जिससे इस मामले में नई जानकारी सामने आ सकती है।
कांग्रेस ने कहा हम एक-एक रुपए के लिए जिम्मेदार
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि वे ईडी जांच में पूरा सहयोग करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, हमारे पास एक-एक रुपए का पूरा हिसाब है। हमने जवाब देने के लिए और समय मांगा है और इसके लिए ईडी को पत्र लिखा है। कांग्रेस संगठन महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने जानकारी दी है कि ईडी ने चार प्रमुख बिंदुओं पर जवाब देने को कहा है। हम ईडी को पूरी जानकारी देंगे।
कांग्रेस ने आगे की रणनीति बनाई
कांग्रेस ने ईडी जांच में पूरा सहयोग करने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए और समय मांगा है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस मामले में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए और जांच पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। कांग्रेस ने इस मामले में कानूनी रणनीति तैयार की है और वकील फैजल रिजवी की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी में है।
कांग्रेस 27 फरवरी को देगी जानकारी
27 फरवरी को कांग्रेस ED को जानकारी देगी। इस जानकारी में ईडी के द्वारा जो जानकारी मांगी गई है, उस बारे में जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय निर्माण की जानकारी देगी। इस दौरान खरीदी गई भूमि और निर्माण की शुरुआत, खर्च, संबंधित ठेकेदार और निर्माण के लिए पैसों का स्रोत भी कांग्रेस बताएगी।