शाहरुख खान का नया आशियाना! करोड़ों का बंगला छोड़ पाली हिल्स में शिफ्ट होंगे किंग खान
बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 2 को लेकर अपडेट आया था कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं। अभिनेता के साथ उनका बंगला भी अक्सर लाइमलाइट में रहता है।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि सरकार की तरफ से उन्हें 9 करोड़ की रिफंड मिलने वाला है। इसके बाद अब अभिनेता और उनके परिवार के दूसरे फ्लैट में शिफ्ट होने की खबर सामने आ रही है। आइए बताते हैं कि वो लोग अपना बंगला छोड़कर दूसरे घर में रहने क्यों जा रहे हैं।
मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने इस ऐतिहासिक मन्नत में रोज ही सैंकड़ों फैंस फोटो खींचने के लिए पहुंचते हैं। किंग खान का परिवार पिछले 25 सालों से बंगले में रह रहा है। शाह रुख खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए एक साथ कई फिल्में साइन की थीं। ये बात एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद कही थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर में खान परिवार अपने घर से निकलकर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में शिफ्ट हो सकता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मन्नत में रिनोवेशन का काम शुरू होने वाला है। बंगले का लंबे समय से रुका हुआ काम भी इसी दौरान पूरा किया जाएगा। इसके लिए अभिनेता ने कोर्ट से इजाजत भी ली है।
नवीनीकरण के लिए सरकार से ली थी परमिशन
मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज बिल्डिंग है। ऐसे बंगले के रिनोवेशन के लिए किसी को भी पहले सरकार की इजाजत लेना जरूरी माना जाता है जिसके बाद ही वहां पर काम करना शुरू किया जा सकता है। इसको लेकर खबर आ रही है कि सरकार की तरफ से उन्हें ये इजाजत मिल गई है और अब जब नवीनीकरण कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, तो शाह रुख और उनका परिवार एक नई जगह रहने वाला है। शाह रुख अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट बिल्डिंग की चार मंजिलों पर शिफ्ट हो रहे हैं।
किससे किराए पर किंग खान ने लिया फ्लैट?
खबरों की मानें तो शाह रुख ने फिल्म मेकर वाशु भगनानी से ये फ्लोर्स किराए पर लिए हैं। शाह रुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि चार मंजिलों पर न केवल खान परिवार रहेगा, बल्कि उनकी स्टाफ और सिक्योरिटी भी रहेंगे। खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि चार मंजिलों के लिए किंग खान को हर महीने 24 लाख रुपये का किराया देंगे।