आबकारी टीम का एक्शन मोड जारी:दबिश देकर पकड़ी गई हाथभट्टी शराब नष्ट करवाई
भोपाल। आबाकरी विभाग द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में है। टीम की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देश पर आबकारी की टीम ने गांधी नगर स्थित नई बस्ती विकास नगर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में हाथभट्टी शराब नष्ट करवाई। आबकारी अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की विकास नगर में हाथभट्टी शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। वहॉ प्लास्टिक के डिब्बों में भरी करीब 9 लीटर हाथभट्टी शराब को नष्ट करवाया। इस दौरान करीब 170 किलोग्राम गुड़ लाहन बरामद किया गया। सैंपल लेने के बाद उसे भी मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने आरोपी दिशांक पुत्र किशोर निवासी श्यामपुर को स्कूटी के साथ उस समय दबोच लिया जब वह विदेशी शराब लेकर जा रहा था। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके पहले टीम ने करीब एक दर्जन ढाबों और रेस्टारेंट दबिश देकर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी।