Ajax Engineering IPO लिस्ट हुआ 6% की गिरावट के साथ, रिटेल निवेशक इस समय क्या करें
Ajax Engineering IPO: कंक्रीट उपकरण निर्माता अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयरों ने 17 फरवरी, 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर निराशाजनक शुरुआत की. बीएसई पर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 593 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ इश्यू प्राइस 629 रुपए से 5.72 प्रतिशत के डिस्काउंट को दिखाता है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 8.42 प्रतिशत की छूट पर 576 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए.
अब क्या करें निवेशक?
अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग भी ग्रे मार्केट के रुझानों को दिखाती है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहे थे. ग्रे मार्केट के प्राइस की बात करें तो शेयरों की कीमत लगभग 626 रुपए प्रति शेयर थी, जो 629 रुपए के इश्यू प्राइस बैंड के ऊपरी छोर से 3 रुपए या 0.48 प्रतिशत की छूट को दिखाती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसको लेकर अपनी राय भी दी है. उन्होंने कहा कि इसे आप लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं. उन्होंने लिस्टिंग से पहले ही कहा था कि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकता है.
निवेश से पहले जान लें कंपनी का हाल
कंक्रीट इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड, कंक्रीट एप्लीकेशन वैल्यू चेन में मशीनरी और समाधानों की एक विविध रेंज प्रदान करती है. कंपनी भारत के सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर (SLCM) बाजार में 77% हिस्सेदारी (वित्त वर्ष 2024 में) रखती है. इसके अलावा, भारत में तैयार कंक्रीट का 12% इन SLCM का उपयोग करके ही प्रोसेस किया जाता है.
कैसा था आईपीओ सब्सक्रिप्शन
अजाक्स इंजीनियरिंग का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 10 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 14.41 गुना
गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 6.47 गुना
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII): 1.93 गुना