पीएम मोदी और Elon Musk के साथ नजर आई शिवोन जिलिस, महिला का भारत से गहरा रिश्ता
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लेकर हर रोज कोई नई जानकारी सामने आती रहती है। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें अमेरिकी सरकार में भी जगह मिली है।
इस बीच अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क के साथ आधिकारिक बैठक की। पीएम मोदी से मस्क की मुलाकात के साथ एक महिला और दो बच्चे भी दिखे। इस महिला का भारत से भी खास कनेक्शन है, आइए जानते हैं...
मस्क की पार्टनर है शिवोन जिलिस
मस्क के साथ दिखी ये महिला उनकी गर्लफ्रेंड यानी पार्टनर शिवोन जिलिस है। उनके साथ तीन बच्चे भी थे। एलन मस्क जुड़वां बच्चों- बेटे स्ट्राइडर और बेटी एज्योर के पिता हैं, जिनका जन्म इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए हुआ था। इसी के साथ जिलिस के साथ भी मस्क का एक और बच्चा भी है। मस्क और शिवोन का एक बच्चा भी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 में मस्क ने जिलिस के साथ अपने बारहवें बच्चे के जन्म की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की थी। हालांकि, बच्चे का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है। शिवोन जिलिस दूसरी बार किसी सार्वजनिक बैठक में दिखीं थीं। इससे पहले, 19 जनवरी को उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मस्क के साथ देखा गया था।
शिवोन जिलिस का है भारतीय कनेक्शन
शिवोन जिलिस 38 वर्ष की महिला हैं। उनका जन्म कनाडा में हुआ था। उनके पिता रिचर्ड ज़िलिस कनाडाई मूल के हैं, जबकि उनकी मां शारदा एन. भारतीय मूल की हैं। मई 2017 में वे मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्यम न्यूरालिंक से जुड़ीं।
वर्तमान में शिवोन कंपनी में संचालन और विशेष परियोजनाओं की निदेशक की भूमिका निभा रही हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में बीए की डिग्री प्राप्त की है।
पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने कई संगठनों के साथ जुड़कर काम किया है, जिसमें OpenAI के लिए बोर्ड सदस्य और सलाहकार के रूप में सेवा करना और टेस्ला में परियोजना निदेशक के रूप में कार्य करना शामिल है।