पीएम की विजिट से पहले हुई घटना को लेकर एटीएस गंभीर

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित हरमन मिनर स्कूल को 15 फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे ई-मेल कर उसे बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जॉच एटीएस टीम कर रही है। गौरतलब है की आगामी दिनो में पीएम के राजधानी में होने वाले विजिट से पहले हुई इस तरह की घटना को एटीएस सहित अन्य जॉच एंजेसियो ने इसे गंभीरता से लिया है, और इसकी छानबीन पर नजरें बनाये हुए है। सूत्रो के अनुसार टीम ने दक्षिण भारत से चले मेल के बारे में आईपी एड्रेस ट्रैस कर लिया है। हालांकि आगे की जॉच के चलते अधिकारी फिलहाल इस संबंध में अधिक जानकारी साझा नहीं कर रहे है। 
गौरतलब है की पिपलानी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर एटीएस के जरिए माइक्रोसाफ्ट कंपनी को आईपी एड्रेस की जानकारी से संबंधित जांच में मदद के लिए कहा था। आरोपी ने धमकी भरा मेल आउटलुक के जरिए यह तेलगु भाषा में भेजा था। इसे स्कूल के ही एक तेलगु भाषी कर्मचारी ने हिंदी में ट्रांसलेट किया। जानकारी के अुनसार यह स्कूल गोपाल नगर पुलिया के स्थित इस स्कूल को एसओएस चलाता है। मेल की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने फौरन ही पुलिस को देते हुए स्कूल बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा लिया था। हालांकि इन दिनो स्कूल में अवकाश होने की वजह से कुछ कर्मचारियों के साथ ही कुछ बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे, जो पैरेटंस मीटिंग के लिए आए थे। सूचना मिलने पर बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम स्कूल पहुंच गई थी। एक घंटे तक तलाशी तक चले सर्चिंग अभियान में कोई संदिग्ध वस्तू न मिलने पर प्रबंधन और टीमो ने राहत की सांस ली थी।