सिलेक्शन कमेटी में पीएम मोदी, राहुल गांधी और एक केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवा‌ई वाली सिलेक्शन कमिटी अगले हफ्ते नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक करेगी। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सिलेक्शन कमिटी में पीएम मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पीएम की ओर से नामित एक केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। यह बैठक 16 या 17 फरवरी को हो सकती है।
बैठक में शॉर्टलिस्ट नाम रखे जाएंगे। सिलेक्शन कमिटी एक नाम फाइनल करके उसकी सिफारिश करेगी। कमिटी की सिफारिश पर राष्ट्रपति मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करेंगी। वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बाद सबसे सीनियर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हैं, जिनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक है। अन्य चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू हैं।
बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए पीएम, नेता प्रतिपक्ष और पीएम की ओर से नियुक्त एक केंद्रीय मंत्री की तीन सदस्यीय कमिटी चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सिफारिश करेगी। इससे पहले सर्च कमिटी पांच नामों को शॉर्टलिस्ट करती है। इनमें से एक नाम मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए सिलेक्शन कमिटी फाइनल करती है। कानून के मुताबिक उम्मीदवार को भारत सरकार के सचिव-स्तर का अधिकारी होना चाहिए या रह चुका हो। उसे ईमानदार, निष्पक्ष और चुनाव प्रबंधन और संचालन का अनुभव रखने वाला व्यक्ति होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई करेगा, जिसमें चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बनाए गए नए कानून को चुनौती दी गई है। 2023 के कानून के तहत चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया गया था। नए कानून के तहत नियुक्ति करने वाली समिति में प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और एक केंद्रीय मंत्री को रखा गया है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि चुनाव आयोग को राजनीतिक और कार्यकारी हस्तक्षेप से मुक्त रखा जाना चाहिए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।