• अरेराहिल्स मे नाहर अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा ।
  • अपराध मे लूटी गयी ज्वेलरी कीमत करीब 8 लाख रुपये तथा अपराध मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रूपए का मसरूका जप्त ।
  • अपराध करने बाले दौनो आरोपी गिरफ्तार ।
  • अपराध मे प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल जप्त ।
  • आरोपी ने नशे की लत और मंहगे खर्च पूरा करने के लिए की थी लूट ।
  • यूपी और राजस्थान के टूरिस्ट प्लैस घूमने गया आरोपी ।
  • फरियादिया की ज्वैलरी नेकलेस कान के झुमके सोने चाँदी के सिक्के और अंगूठी जप्त।
  • 1 माह से लंबित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 ने किया था एसआईटी का गठन ।
  • एसआईटी ने 5 दिनो मे किया आरोपी को गिरफ्तार और लूटा हुआ मसरूका जप्त ।

भोपाल: पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अरेरा हिल्स मे हुई लूट को लेकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये थे । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त  डाँ संजय अग्रवाल जोन-2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में लूट के प्रकरण के लंवित रहने से एसआईटी का गठन किया ।

अपराध का घटनाक्रम-

दिनाँक 15.01.25 को फरियादी कैलाश तनवानी ने रिपोर्ट किया कि उनकी पत्नी संगीता तनवानी अपनी वहन सुजाता लखानी के साथ न्यूमार्केट घूमने गयी थी तभी जब बह ज्वैलर्स कि दुकान से गोल्ड रिपैयर कराकर लौट रही थी तो मोटर साइकिल पर दौ लडके आए और संगीता के हाथ से ज्बैलरी और पैसो का बैग छीन कर भाग गए आसपास के लोगो ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग गए । 

कार्यवाही का विवरण-
 
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए अरेराहिल्स पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कि और संदेहियो से पूछताछ कि तथा तकनीकी संसाधनो कि मदद से आरोपियो को ढूढने का प्रयास किया लेकिन आरोपीगणो को पता नही चला। प्रकरण एक माह से लवित होने से पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल द्वारा आरोपियो कि पतारसी हेतु दिनाँक 09/02/25 को एसआईटी का गठन किया  गया एसआईटी द्वारा महज 05 दिवस मे लूट का खुलासा किया तथा दोनो आरोपियो संदीप व दिनेश को गिरफ्तार किया ।

एसआईट द्वारा दिनेश को पकडने के लिए  अयोध्या यूपी मे दविश दी लेकिन वहाँ से भागने मे कामयाव रहा बाद प्रकरण मे फरारी काट रहे आरोपी को ललितपुर यूपी के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया तथा अपराध मे लूटा हुआ मसरूका जप्त किया तथा अपराध मे प्रयुक्त बाहन जप्त किया है फरियादि ने मसरूके की कीमत करीब 8 लाख रूपए बताई है मसरूके मे सोने डायमंड के आभूषण तथा सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी तथा नगदी शामिल है ।

जप्त सामग्री का विवरण-

सोने डायमंड के आभूषण 
सोने चाँदी के सिक्के अंगूठी व नगदी तथा अपराध मे प्रयुक्त वाहन कि कीमत 8 लाख 50 हजार रूपए है  ।

नाम पता आरोपी-

1-    दिनेश नरवरिया पिता सत्यभान नरवरिया उम्र 26 साल नि दामखेडा 

2-•    संदीप पिता बलराम दाँगी नि दामखेडा भोपाल।
 
सराहनीय भूमिका-

थाना अरेरा हिल्स - निरीक्षक मनोज पटवा थाना अरेराहिल्स  उनि रमेश शर्मा प्रआर घरमेन्द्र बघेल आरक्षक बादाम अलावा दीपक सिटी सर्विलेंस

S.I.T टीम मे शामिल- उनि संतोष रघुवंशी (चौकी प्रभारी आनंदनगर ) सउनि सचिन बेडरे  ( थाना अरेरा हिल्स ) प्रआर अमित व्यास प्रआर ब्रजेश सिह आर मनोज जाट (थाना अयोध्यानगर ) आर आशीष गौर ( मिसरोद) आर सुभाष ( कटारा हिल्स ) आर 1559 दिव्यांशु (थाना पिपलानी )आर आर आकाश आर दीपक साइवर जोन 02 कार्यालय