नेपाल हादसे में वित्त मंत्री पौडेल और पोखरा मेयर आचार्य झुलस, एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती
नेपाल के डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और पोखरा मेट्रोपॉलिटन मेयर धनराज आचार्य एक हादसे की चपेट में आ गए हैं. दोनों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से काठमांडू में स्थित कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया है. दोनों ही नेता पोखरा टूरिज्म ईयर के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे. जहां, आकाश में छोड़ने के लिए रखे गए गुब्बारे फायर पॉपर्स के संपर्क में आ गए और फट गए. बताया जा रहा है कि गुब्बारे में हाइड्रोजन गैस भरे गए थे और ये जैसे ही आग की चपेट में आए फट गए. उसके ठीक बगल में ये दोनों नेता मौजूद थे जो आग की चपेट में आ गए.
कास्की जिला पुलिस अधीक्षक श्यामनाथ औलिया ने बात करते हुए घटना की पुष्टि की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नेताओं को आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं की हालत स्थिर है और गुब्बारे के विस्फोट की वजह से दोनों झुलस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर आचार्य का गाल और सिर का कुछ हिस्सा जल गया, जबकि उपप्रधानमंत्री पौडेल का सिर और चेहरा आग की चपेट में आने से झुलस गया है.
अफरा-तफरी की स्थिति बन गई
कार्यक्रम में जैसे ही गुब्बारे आग की चपेट में आए उसमें विस्फोट की स्थिति बन गई. गुब्बारों में गैस भरा था इसलिए आग तेजी से फैल गई. पास में डिप्टी पीएम और मेयर मौजूद थे इसलिए दोनों इसकी चपेट में आ गए. घटना के समय कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में डिप्टी पीएम को हेलीकॉप्टर से एयरलिफट कर अस्पताल पहुंचाया गया.घटना के बाद कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया गया. डॉक्टरों की एक टीम डिप्टी पीएम के इलाज में जुटी हुई है.
घटना को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि जब अधिकारियों को पता था कि गुब्बारे में गैस भरा गया है तो फिर उसका ख्याल रखा जाना चाहिए था और दीप प्रज्वलन के समय गुब्बारे को दूर हटा देना चाहिए था.