कंगना रनौत ने मनाली में खोला अपना कैफे, वेज-नॉन वेज का मिलेगा स्वाद
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर मनाली में अपना कैफे खोला है. एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन और अब एक्ट्रेस ने बिजनेस में भी एंट्री मार ली है. कंगना ने शुक्रवार को अपने कैफे की ग्रैंड ओपनिंग की, जिसकी कई फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें, कंगना रनौत के नए कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ है. एक्ट्रेस ने कैफे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट. एक ड्रीम जो सच हो गया. उन सभी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसे अचीव करने में मेरी मदद की है. यहां आकर. फोटो की बात करें, तो एक्ट्रेस बिल्कुल रॉयल ड्रेस में अपने कैफे के अंदर बैठे हुए नजर आ रही हैं. साथ ही एक फोटो में वह अपनी भतीजे संग खेलती हुए भी दिख रही हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम कंगना अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट पहुंची. रेस्टोरेंट में मौजूद पर्यटकों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए. इस दौरान वह लगभग दो घंटे रेस्टोरेंट में रुकी. रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, कैफे में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की थाली लोगों को खाने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकाहारी थाली करीब 680-780 जबकि मांसाहारी थाली का दाम 850 रुपये रखा गया है.
बता दें,कि मनाली-नग्गर रोड पर मनाली से सिर्फ 4 किमी दूर, प्रिनी के गांव में कंगना का शानदार कैफे है, जो ऑथेंटिक हिमाचली कुजिन का टेस्ट देता है. कैफे के आर्किटेक्चर लोकल काठ कुनी शैली में बनाया गया है. पारंपरिक काठ कुनी शैली में लकड़ी और पत्थर की परतें हैं, जो कैफे को एस्थेटिक लुक दे रही हैं.
वहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि द माउंटेन स्टोरी, बचपन से संजोया गया एक सपना है. जो अब हिमालय के हार्ट में खिल रहा है. ये कैफे केवल खाना खाने की जगह से कहीं ज्यादा है. ये एक लव स्टोरी है.