आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग और अपने दम पर फिल्मों को सुपरहिट बनाकर खुद को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है. आलिया अब डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं और डायरेक्टर्स भी उनपर आंख बंद करके भरोसा करने लगे हैं. जल्द ही आलिया अपने दम पर बड़ी-बड़ी फिल्में भी करती हुई नजर आने वाली हैं. इसी बीच आलिया भट्ट का एक बार फिर से ग्लोबल लेवल पर जादू चल गया है. आलिया भट्ट दुनिया भर में इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली सिनेमा और एक्टर इंफ्लूएंसर के तौर पर दूसरे नंबर पर आ चुकी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक पावरहाउस के रूप में अपनी पॉजिशन मजबूत करते हुए ड्वेन जॉनसन और अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज जैसी इंटरनेशनल आइकन को पीछे छोड़ दिया है. तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ, आलिया ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस, ब्रांड कोलैबोरेशन और सोशल मीडिया प्रेजेंस के जरिए से दर्शकों को बांधे रखा. फिल्म के अलावा भी उनका इम्पैक्ट बाकी फील्ड में भी है, जिसमें फैशन और डिजिटल इंगेजमेंट भी शामिल है.

आलिया भट्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में नंबर 1 की पॉजिशन पर जेंडाया हैं और ठीक उनसे पीछे आलिया भट्ट का नाम है. लेकिन आलिया इस लिस्ट में रैंक 2 पर आने वाली पहली इंडियन सेलिब्रेटी बन चुकी हैं. आलिया के 85 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं. आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. प्रमोशन ब्रांड से लेकर अपनी निजी जिंदगी की जानकारी भी आलिया सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती हैं.