भोपाल: कम किराए और जल्दी घर पहुंचने के लालच में राइड-हेलिंग कंपनियों से बाइक बुक कराने का लड़कियों को बुरा अनुभव होता है। राइड ड्राइवरों का अश्लील व्यवहार और लड़कियों से व्यक्तिगत सवाल उन्हें परेशान करते हैं। राजधानी की लड़कियों का यह भी कहना है कि कई बार राइड ड्राइवर उन्हें फोन करके भी परेशान करते हैं। कंपनियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

करते है फोन पर अश्लील बातें

बाग सेवनिया की एक लड़की ने बाइक राइडिंग का अपना बुरा अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसने राइड बुक की थी। काफी इंतजार के बाद उसने कंपनी के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुई। फिर उसने ऐप से मैसेज के जरिए राइडर से कॉल करने को कहा। इसके बाद उसने अपना नंबर मैसेज किया। रात 10 बजे अचानक राइडर के फोन आने लगे और वह अश्लील बातें करने लगा। ऐप पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गलत तरीके से ब्रेक लगाना 

27 वर्षीय कामकाजी लड़की ने बताया कि उसने न्यू मार्केट से सुभाष नगर के लिए बाइक राइड बुक की थी। थोड़ी दूर चलने के बाद सवार बिना किसी कारण के सीट पर पीछे की ओर खिसकने लगा। स्पीड ब्रेकर होने के बाद भी बार-बार ब्रेक लगाकर शरीर को छूने की कोशिश करता रहा।

व्यक्तिगत सवाल पूछना 

23 वर्षीय युवती ने बताया कि सवारी के दौरान वह बात करने लगा। इस दौरान सवार परिवार, काम और रिश्ते के बारे में बात करने लगा। सवालों को नजरअंदाज करने पर उसने अचानक बाइक की स्पीड बढ़ा दी।

इस तरह की शिकायतें मिल रही

  • सवारी खत्म होने के बाद अतिरिक्त पैसे मांगना।
  • बार-बार ब्रेक लगाकर शरीर को छूने की कोशिश करना।
  • सवारी के दौरान चालक व्यक्तिगत सवाल पूछता है।
  • बार-बार मोबाइल पर कॉल करके परेशान करना।