भोपाल: राजधानी में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन, 17 से 21 फरवरी तक होगी प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ। राजधानी भोपाल की बड़ी झील में 17 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 23 इकाइयों की टीमों के 565 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है। मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में यह प्रतियोगिता छठी बार आयोजित की जा रही है।