हिन्दू धर्म में तुलसी पूजन का विशेष महत्व होता है. तुलसी पूजन करने से घर में सौभाग्य, धन और धान्य की भी वृद्धि होती है, क्योंकि तुलसी को साक्षात माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. माना जाता है जिस घर में तुलसी का पौधा ना हो उस घर की तरक्की रुक जाती है. नकरात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है, लेकिन जिस घर में तुलसी का पौधा हो उस घर में हमेशा सकरात्मक प्रभाव पड़ता है. घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. वहीं तुलसी हर महीने अलग-अलग विधि से पूजा की जाती है. फाल्गुन के महीने में तुलसी में क्या अर्पण करना चाहिए, जिससे तुलसी माता प्रशन्न हो जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
रोज तुलसी का पूजन करना चाहिए. क्योंकि तुलसी पूजनीय पौधा होता है. तुलसी को पूजने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों प्रशन्न होते हैं. हर महीने मे अलग- अलग विधि से तुलसी का पूजन का महत्व है. वहीं फाल्गुन के महीना शुरु हो चूका है. इस महीने मे भी अलग प्रकार से ही तुलसी का पूजन करनी चाहिए.

फाल्गुन महीने मे कैसे करें तुलसी पूजन?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि फाल्गुन के महीने में होली और महाशिवरात्रि का त्यौहार भी मनाया जाता है. फाल्गुन के महीने में तुलसी का पूजन और रोज करनी चाहिए. इस महीने में हर रोज तुलसी के ऊपर जल और दूध अवश्य अर्पण करनी चाहिए. इसके साथ ही अगर तुलसी में हर रोज अबीर या ग़ुलाल अर्पण करते हैं, तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होंगे. सालो भर आपके घर में खुशियां और सुख समृद्धि बनी रहेगी.