IND vs ENG सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मिलेगा T20I में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका
IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला T20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में यानी आज खेला जाएगा. पहले T20 मैच के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब हैं. बता दें कि T20 सीरीज में कप्तान सूर्या के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. जिससे विश्व क्रिकेट में खलबली मच सकती है. सूर्या के पास T20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान एक शतक लगा पाने में सफल रहे. तो वो इंग्लैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्या ने T20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाए हैं. भारतीय T20 कप्तान ने अबतर T20I में इंग्लैंड के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक, श्रीलंका के खिलाफ एक और एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाने में सफल रहे हैं.
150 छक्के लगाने के लिए केवल 5 छक्के और
इसके अलावा सूर्या T20 इंटरनेशनल में 150 छक्का पूरा करने से सूर्या केवल 5 छक्के दूर है. ऐसा करने में सूर्या सफल रहे तो वो भारत की ओर से T20I में 150 से ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल में 205 छक्के के साथ सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी 150 छक्का पूरा करने के साथ ही सूर्या T20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्का लागने वाले भारत के दूसरे और विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
अर्शदीप सिंह को 100 विकेट के लिए केवल 5 विकेट
अर्शदीप सिंह को 100 T20I विकेट पूरे करने के लिए केवल पांच विकेट की जरूरत है, 100 विकेट पूरा करते ही अर्शदीप T20I में ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर T20I में 50 विकेट लेने से तीन विकेट दूर हैं. इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को T20I में 1,000 रन पूरे करने के लिए 119 रन की जरूरत है.
T20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
- सूर्यकुमार यादव - 1.
- रोहित शर्मा - 1 .
- बाबर आजम - 1.