भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता में बीजेपी सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार “माफियाओं की” है, न कि जनता की। पटवारी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हालात बेहद खराब हैं, और यहां तक कि “पर्ची महंगी हो गई है।”

सरकार पर कर्ज और राजनीतिक अय्याशी का आरोप

पटवारी ने कर्ज के नाम पर सरकार की राजनीतिक अय्याशी का उल्लेख करते हुए कहा, “कर्ज से भी पेट नहीं भरा तो संपत्तियां बेच रहे हैं। 10 हजार करोड़ की संपत्तियां बेची जा चुकी हैं।” धांधली और करप्शन के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा कि सरकार के मंत्रियों ने करोड़ों की धांधली की है, जिनकी गाड़ियों में हाल ही में लावारिस सोना मिलने की बातें सामने आई हैं। “भोपाल में 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकद मिले हैं।” उन्होंने कहा, “यहां के सिपाही करोड़पति बन गए हैं।”

NCERB के आंकड़े

पटवारी ने NCERB के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जमीन के घपले सबसे ज्यादा हैं और धांधली के मामले में एमपी टॉप फाइव में है।**बीजेपी के चुनावी फंडिंग का मुद्दा:**उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को 6-6 करोड़ रुपये दिए गए थे और यह पैसा हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा, “बीजेपी में चोरी के माल का छिड़काव चल रहा है।”

पार्टी का निर्णय

कांग्रेस पार्टी की ओर से पटवारी ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार की जांच के लिए CBI या न्यायिक जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा, “अगले हफ्ते हम हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।”

पटवारी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी ही करोड़ों की उगाही कर रहे हैं, तो पीसी ओर मंत्री की छवि का अनुमान लगाना मुश्किल है। “अब हमें अपने धर्म का पालन करना होगा और जनता के हितों की रक्षा करनी होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि 20 साल में परिवहन विभाग की जांच जरूर होनी चाहिए।