दिल्ली में अभी तक कड़ाके की ठंड की कोई संभावना नहीं नजर आ रहा है. दिसंबर का महीना आने के बावजूद राजधानी में दोपहर के समय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण से भी हाल बेहाल है. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली में हल्का कोहरा और स्मॉग रहने वाला है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने वाला है. 4 दिसंबर 2024 को भी मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं आने वाला है. 5-8 दिसंबर 2024 को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री के बीच रह सकता है. 

कर्नाटक में होगी बारिश 
कर्नाटक में बेंगलुरू और कई अलग-अलग क्षेत्रों में चक्रवात फेंगल के कारण अगले 2 दिनों तक बारिश रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बुधवार से बारिश कम हो सकती है. 

उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी 
दिल्ली को छोड़ इन दिनों उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान गिर रहा है. सुबह-शाम ठंड देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते तक ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इस दौरान तापमान में काफी गिरावट आएगी.