दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचा स्पैनिश प्रतिनिधिमंडल मंत्री आतिशी ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को उसकी शिक्षा क्रांति को वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है। इसी कड़ी में भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिदाओ और एक जानेमाने स्पैनिश डेलीगेशन ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस , राज निवास का दौरा किया। यहां छात्रों ने भारतीय संस्कृति और स्पैनिश भाषा के विशिष्ट डेलीगेशन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दौरे के मध्य स्पैनिश डेलीगेशन ने स्पैनिश-जर्मन लैंग्वेज क्लासरूम, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन एंड डिजाइन लैब,इंटीग्रेटेड साइंस लैब को भी देखा। इस प्रवास के दौरान डेलीगेशन ने स्कूल की कई गतिविधियों में भी शिरकत की। हैप्पीनेस करिकुलम के तहत माइंडफ़ुलनेस की भी प्रेक्टिस किया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम बिजनेस ब्लास्टर्स के तहत छात्रों के स्टार्टअप आइडियाज को जाना। दिल्ली सरकार की तरफ से छात्रों को स्किल्स के क्षेत्र में मिल रही शिक्षा को प्रत्यक्ष तौर पर देखने-समझने का अवसर मिला। केजरीवाल सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रतिनिधिमंडल को एएसओएसई में सिखाए जा रहे कभी करिकुलम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्पैनिश प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है। इस दिशा में स्पैनिश डेलीगेशन का हमारे विद्यालय में आना और यहां सीखने के लिए अपनाए जा रहे इनोवेटिव प्रयासों से रूबरू होना न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक मंच पर भी शिक्षा के प्रति दिल्ली सरकार के समर्पण को दिखाता है।