कर्ज न चुका पाने पर रची खुद के अपहरण की साजिश
महाराष्ट्र पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवक को अपनी झूठी अपहरण करवाने और घरवालों से फिरौती की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अजय बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान जितेंद्र जोशी के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि 27 वर्षीय जितेंद्र कर्ज चुकाने के लिए अपने झूठे अपहरण की साजिश कर परिवारवालों से फिरौती की मांग कर रहा था।जानकारी के मुताबिक, जोशी की पत्नी को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उसके पति को अपहरण कर लिया गया है। उनसे धमकी के साथ 15 लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांगे गए। इसके तुरंत बाद ही जोशी के परिवारवालों ने पुलिस में इस घटना की जानकारी दी। जांच के 12 घंटे बाद जोशी को ढूंढ निकाला गया।जांच के दौरान जोशी ने खुलासा किया कि अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपना अपहरण करवाया था। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे फिलहाल तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा जाएगा।