संजय रायखेरे बने आई एफ एस अधिकारी
शब्द सारांश
हरदा/ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री चुन्नीलाल जी रायखेरे निवासी चारखेड़ा के सुपुत्र श्री संजय रायखेरे आई एफ एस ऑफिसर बने है। जिनकी चीता प्रोजेक्ट गांधी सागर मंदसौर में DFO के रूप में पदस्थापना हुई है। यह हरदा जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पँवार, अरुण जायसवाल यूसुफ बाबा, भूपेश पटेल, दिनेश यादव, केदार सिरोही, लखन सिंह मौर्य, राजेश पटेल, बद्री पटेल, कैलाश पटेल, शेरसिंह तोमर, अशोक पटेल , कुं.अभिजीत शाह,श्यामसिंह राजपूत, आमिर पटेल, अहद खान, मोहन साई, प्रमिला सिंह ठाकुर, आदित्य गार्गव, संजय दुबे, दशरथ पटेल, राहुल जायसवाल, सेठी पटेल, कुं मंजीत सिंह, मनीष बाबूजी, उत्तम तेनगुरिया, दुर्गादास पाटील, अनिल बंसल, मुन्ना पटेल, जितेंद्र सोनकिया, प्रशांत आंजनेय, नईम खान, मुकेश पाराशर, राकेश सुरमा गोविंद व्यास,, महेश पटेल, शंकर सोलंकी, संजय भायरे, सुरेन्द्र विश्नोई, विनोद पटेल, नागु पटेल, रामदीन पटेल, विक्रम सिंह चौहान, गगन अग्रवाल, आशुतोष कोठारी, सुभाष जायसवाल, सुरेन्द्र सराफ़, जयप्रकाश त्रिपाठी, हरिमोहन शर्मा, संजय अग्रवाल, संजय पांडेय, राजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल विश्नोई, अक्षय उपरित, मुकेश कलवानीया, धर्मेन्द्र चौहान, रूपेश पटेल, सतीश मंडलोई, योगानन्द राजपूत, मनोज विश्नोई, सिद्धांत तिवारी, मुजाहिद अली, कृष्णा विश्नोई, राज पटेल, गीतांश गोयल, सिद्धार्थ विश्नोई, सुमित ओनकर, हार्दिक जायसवाल सहित समस्त काँग्रेसजनों ने बधाइयाँ प्रेषित की