मतदाता जागरूकता की वीडियो सीडी का कलेक्टर, एसपी ने किया विमोचन
हरदा /आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन ने ‘‘हरदा जिले ने ठाना है, मतदान करने जाना है’’ शीर्षक से वीडियो सीडी तैयार कराई है। इस सीडी का गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट में विमोचन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, स्वीप के नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा भी मौजूद थे।
न्यूज़ सोर्स : Pro harda