साहित्य वह होता है जो संवेदनाएं उत्पन्न करता है-ऋषि कुमार मिश्रा

वीर शिवाजी महाराज पर केंद्रित व्याख्यान का हुआ आयोजन
शब्द सारांश हरदा
हरदा। शिवाजी महाराज की गाथाओं को, हिंदवी स्वराज के संकल्प को अपनी कविताओं के माध्यम से कवि भूषण ने संपूर्ण भारत में पहुंचाया। यह उद्गार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि साहित्य वह होता है जो संवेदनाएं उत्पन्न करता है। इसलिए ऐसे साहित्य का सृजन करना चाहिए जो समाज, देश हित हो। वे अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई हरदा द्वारा वीर शिवाजी महाराज की वीरता पर एक व्याख्यान आयोजन में बोल रहे थे। जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रभुशंकर शुक्ल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राकेश सक्सेना, सारस्वत अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, मुख्य वक्ता प्रान्त मंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद आशुतोष शर्मा साथ ही मराठा समाज के अध्यक्ष विभाजी राव वाबले व मुकेश शांडिल्य जी उपस्थित थे। अतिथियों व नगर के प्रबुद्धजनों का स्वागत नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वगत भाषण के माध्यम से किया। सनातन परंपराओं में संपूर्ण विश्व का कल्याण निहित है, साहित्य परिषद के माध्यम से इस परंपरा के निर्वाहक शिवाजी महाराज की गाथाओं को देश विदेश में पहुंचाने में हमारे साहित्यकार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
बाद में भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज की गाथाओं को, हिंदवी स्वराज के संकल्प को अपनी कविताओं के माध्यम से कवि भूषण ने संपूर्ण भारत में पहुंचाया। इसके पूर्व मुख्य वक्ता आशुतोष शर्मा ने वर्तमान परिवेश में शिवाजी महाराज के आदर्श और विचारधारा की आवश्यकता पर अपनी बात रखी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रभुशंकर शुक्ल ने भी महाराज शिवाजी की वीरता पर प्रकाश डाला। कवि मुकेश शांडिल्य ने हरदा जिले में साहित्य परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया वहीं शिवाजी महाराज को समर्पित कविता का पाठ किया। जिला इकाई के जयकृष्ण चांडक,लोमेश गौर,शिरीष अग्रवाल आशीष साकल्ले व कपिल दुबे के साथ अन्य साहित्यकार,मराठा समाज व नगर के प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति से शिवाजी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व जय शिवाजी का उद्घोष किया।कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश चौबे द्वारा किया गया।
नामकरण होगा
आयोजन में शामिल मराठा समाज द्वारा महाराज शिवाजी के नाम पर किसी चौराहे के नामकरण करने की मांग की गई। समाज के ज्ञानेशवर काले ने कहा कि सामज लंबे समय से इसकी मांग कर रही रही। जिस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि महाराज के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जाएगा। इसके लिए समाज के लोग, नगरपालिका की टीम और वह खुद भ्रमण कर जगह की तलाश करेंगे।