शब्द सारांश हरदा...

हरदा/समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ( हेल्थ सर्विसेज) जिला हरदा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी के आह्वान पर 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना हड़ताल कर मांगो के पूर्ण होने तक काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है जिला ऐसोसिएषन द्वारा अधिकारी को 13 सुत्रीय जायज मांगों का ज्ञापन सौपा । मांग पत्र में लेख है कि पद नाम परिवर्तन, वेतनमान का पुनः निर्धारण ग्रेड-पे 2800 से 4200, नियत समय पदोन्नति, संविदा लैब टेक्नीशियनो का नियमितीकरण, प्रदेश के समस्त टेक्नीशियन असिस्टेंट का पदनाम पूर्व की तरह लैब असिस्टेंट किया जाए एवं ग्रेट पे 2800 किया जाए, लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400 किया जाए, वर्ष 2019 में शासन द्वारा नियुक्त हो रहे नियमित लैब टेक्नीशियनो को प्रथम 3 वर्ष का मूल वेतन किया जावे. लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट के नियमित पदों की संख्या बढ़ाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्नीशियन को आगे बढ़ाने के अवसर, रिक्त अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रैक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति, लैब में कार्य और लक्ष्य की पुनः समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित की जानी चाहिए, प्रदेश के टेक्नीशियनों की भर्ती आउट सोर्स या अस्थाई रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए इन्हीं सभी मांगों को लेकर समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की 13 सुत्रीय जायज मांगों को पूर्ण करने की मांग की जा रही है। ज्ञापन में हड़ताल आंदोलन के दौरान मरीजों को होने वाली असुविधा एवं परेशानी के लिए पूर्ण रूप से शासन प्रशासन जिम्मेदार होने की बात लिखी है। ज्ञापन के दौरान लैब टेक श्रीमती मरिया के.थाम्स, श्रीमती नालूताई आखरे, श्रीमति पुजा चैधरी,रामसिंह गुर्जर, श्रीमती माधुरी पाल, संतराम पाल, प्रयोगशाला सहायक,योगेश गायकवाड़,  जगमोहन कोरव उपस्थित रहें।