15 अगस्त तक चलेगा ‘ में हूॅं अभिमन्यु ‘‘ जागरूकता अभियान
शब्द सारांश
हरदा/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार श्री संजीव कुमार कंचन पुलिस अधीक्षक जिला हरदा के निर्देशन में एवं श्रीमति राजेश्वरी महोबिया अति0 पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेषकर युवा वर्ग एवं पुरूषों को जागरूक करने हेतु जिला हरदा के सभी थाना अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान ‘‘ में हूॅं अभिमन्यु ‘‘ का द्वितीय चरण दिनांक 01.08.2023 से दिनांक 15.08.2023 तक संचालित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बाल्य काल में ही पुरूषोें में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना, महिलाओं के संवेदनशीलता एवं विशेष सम्मान की भावना जागृत करना, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी देकर उनके दुष्परिणाम से अवगत कराना, समय समय पर बालकों के क्रियाकलापों का आंकलन कर दुष्परिणामों से अवगत कराना, वर्तमान में तकनीकों के माध्यम से समाज में जो अश्लीलता व्याप्त है उनसे दूर किया जाकर शिक्षा पर जोर दिया जाना है।
अभियान के दौरान जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भावस्था में ही माता पिता से ज्ञान प्राप्त किया था उसी प्रकार अभिभावकों को भी अपने बालकों को बाल्य काल से ही सामाजिक, नैतिक, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान दिया जाकर जागरूक करना आवश्यक है। इस हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अभिमन्यु का शुभंकर लगाकर अधिक अधिक युवा वर्ग को सेल्फी के माध्यम से जागरूक किया गया है साथ ही जागरूकता रैली में हरदा जिले के ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा कंट्रोल रूम से रैली प्रारंभ करके नारायण टॉकीज चाणक्य चौक घंटाघर नारायण देव धर्मशाला खेड़ी पुरा नाका बायपास होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए वापस कंट्रोल रूम मैं समापन किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एसडीओपी हरदा अर्चना शर्मा यातायात प्रभारी उमेश ठाकुर थाना प्रभारी कोतवाली अनिल राठौर एवं थाने का स्टाफ उपस्थित रहा